हजारीबाग:पानीपुरी का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. आम हो या खास हर किसी को पानीपुरी पसंद है. बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद भी इससे अलग नहीं हैं .अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच वो बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर रही थीं. इसी दौरान उनकी नजर पानीपुरी के ठेले पड़ गई. इसके बाद वह खुद को रोक नहीं पायीं और बिना कुछ सोचे-समझे गाड़ी लेकर ठेले के पास पहुंच गईं. इसके बाद उन्होंने खुद ठेला अपने चार्ज में ले लिया.
इस दौरान उन्होंने खुद तो आसपास की महिलाओं को भी खुद अपने हाथों से पानीपुरी बनाकर खिलाया.साथ ही अपने काफिले में चलने वाले अन्य लोगों को भी इसका स्वाद चखाया. इस बात की चर्चा पूरी बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में हो रही है. विधायक अंबा प्रसाद ने ठेले गाड़ी वाले से सारा पानीपुरी ले लिया और खुद पानीपुरी में मसाला और पानी भर कर स्थानीय महिलाओं को अपने हाथों से खिलाया. यह सिलसिला लगभग आधे घंटे से अधिक तक चलता रहा .जो भी सड़क से गुजर रहा था एक बार ठेले की तरफ जरूर देख रहा था. अंत में विधायक अंबा प्रसाद ने खुद भी पानीपुरी का स्वाद चखा. लोगों ने कहा गुपचुप खाने में मजा आ गया.