झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कल्पना सोरेन बनेंगी झामुमो की कार्यकारी अध्यक्ष? पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने दिया जवाब - MITHILESH THAKUR

गढ़वा पहुंचे पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कांग्रेस से गठबंधन और दिल्ली विधानसभा चुनाव समेत तमाम सवालों का जवाब दिया.

Mithilesh Thakur
विधायक कल्पना सोरेन और पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 17, 2025, 1:20 PM IST

गढ़वा: पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर गढ़वा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कल्पना सोरेन, दिल्ली विधानसभा चुनाव और कांग्रेस से गठबंधन समेत तमाम मुद्दों पर बात की. सबसे पहले उन्होंने गढ़वा की जनता का आभार जताया और कहा कि वे अपनी आखिरी सांस तक गढ़वा में काम करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि गढ़वा के लिए वे जो भी कर सकते हैं करते रहेंगे, आज भी लोग उनके पास आते हैं और वे उनकी यथासंभव मदद करते हैं.

पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक को लेकर भी बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा झारखंड में कांग्रेस के साथ है, जब हम यहां साथ हैं तो अन्य जगहों पर भी साथ रहेंगे. उन्होंने ये बातें दिल्ली विधानसभा चुनाव के संदर्भ में कही. इसी के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमें कांग्रेस छोड़ने की जरूरत नहीं है, उन्होंने कहा कि जो भी भाजपा को हराएगा, हमारी पार्टी उसका साथ भी देगी.

सवालों का जवाब देते पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर (Etv Bharat)

जब उनसे पूछा गया कि दिल्ली चुनाव में आपके दो सहयोगी दल आपस में लड़ रहे हैं, ऐसे में आप किसके साथ रहेंगे, तो उन्होंने कहा कि दिल्ली में गठबंधन की सरकार बनेगी. झारखंड मुक्ति मोर्चा के आगामी अधिवेशन में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष पद के लिए विधायक कल्पना सोरेन के नाम की चर्चा पर उन्होंने कहा कि यह मीडिया की उपज है, अधिवेशन अभी होने वाला है, देखना यह है कि पार्टी क्या निर्णय लेती है, इसमें पार्टी जो निर्णय लेगी वही तय है. पार्टी जो निर्णय लेगी वही हम करेंगे. जहां तक ​​कल्पना सोरेन की बात है तो उन्होंने आज के समय में एक कार्यकर्ता के रूप में पूरे देश में अपना दबदबा कायम कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details