नोएडा :टेस्ट में खराब नंबर आने पर डांट पड़ने के डर से एक किशोर अपने घर से लापता हो गया था, जिसे नोएडा पुलिस ने 10 महीने बाद बुधवार को बंगला साहिब गुरुद्वारे के पास सकुशल ढूंढ लिया. लापता के दौरान किशोर कुछ दिन हरिद्वार में तो कुछ दिन अन्य जगहों पर अपना जीवन व्यतीत कर रहा था. किशोर को सकुशल बरामद करने वाली टीम को डीसीपी नोएडा की ओर से 25 हजार रुपये का इनाम दिया गया.
डीसीपी नोएडा विद्यासागर मिश्र ने बताया कि बीते साल 21 जुलाई को सेक्टर-22 निवासी अखंड प्रताप सिंह ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका 14 वर्षीय भतीजा रनवीर शाम चार बजे कोचिंग के लिए निकला था, लेकिन वह वहां नहीं पहुंचा. देर रात तक भी जब वह घर नहीं लौटा तो इसकी शिकायत पुलिस से की गई.
इस मामले के लिए दो टीमें गठित की गई. पुलिस टीम द्वारा लगातार युवक की तलाश की जा रही थी, लेकिन उसका कोई पता नहीं लग रहा था. एक अन्य टीम को चार दिन पहले किशोर की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर कुछ युवकों के साथ दिखी. इंस्टाग्राम पोस्ट की लोकेशन हरिद्वार की थी. इसके बाद एडिशनल डीसीपी की अगुवाई में टीम को हरिद्वार के लिए भेजा गया. टीम ने पोस्ट में दिख रहे युवकों से जब संपर्क किया तो पता चला कि किशोर इस समय दिल्ली में है. इसके बाद टीम दिल्ली पहुंची और जब वह बंगला साहिब गुरुद्वारे से लंगर खाकर निकल रहा था, तभी टीम के साथ गए उसके चाचा ने बच्चे को पहचान लिया.