भोपाल:मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर 8 साल पहले ओबीसी नेता मान सिंह पटेल की जमीन हड़पने का आरोप लगाया गया था. जिसके बाद से सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उनकी तलाश की जा रही थी. सोमवार को पुलिस ने एक व्यक्ति को भोपाल के छोला श्मशान घाट के पास से पकड़ा था, जो पहले बताया गया कि मान सिंह हो सकता है, लेकिन बाद में परिजनों ने उसे पहचानने से इंकार कर दिया. अब सामने आया है कि पकड़ा गया शख्स मान सिंह नहीं बल्कि कोई संतोष है, जो कबाड़ बीनता है. बता दें पकड़े गए व्यक्ति का हुलिया मान सिंह से मिलता है.
श्मशान घाट के पास मिले ओबीसी नेता
भोपाल पुलिस कमिश्नर हरि नारायणचारी मिश्र ने बताया कि "हमें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति छोला श्मशान घाट के पास है. उसका हुलिया मान सिंह पटेल से मिलता-जुलता है. इसके बाद उसे पकड़ कर सागर पुलिस को सौंप दिया गया था. हालांकि, परिजन पहचान से इनकार कर रहे हैं.'' जांच में पता चला है कि पुलिस ने जिस शख्स को पकड़ा है, वह कबाड़ बीनने वाला है. उसका नाम संतोष है. पुलिस संतोष के परिजन से संपर्क कर रही है. वह बैरसिया के रहने वाले हैं. एक जैसा हुलिया होने के चलते पुलिस को पहचानने में परेशानी हुई थी.
Also Read: |