चित्तौड़गढ़.उदयपुर रेल मार्ग पर सोमवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई. मौके पर क्षत-विक्षत शव मिला है. दोपहर बाद उसकी शिनाख्त होने के बाद परिजन हॉस्पिटल पहुंचे. फिलहाल, प्रारंभिक तौर पर पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मानकर चल रही है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया है. मौके पर एक मोबाइल मिला जिसके आधार पर पुलिस उसके परिजनों तक पहुंच पाई.
चंदेरिया थाना अंतर्गत बैजनाथिया के पास उक्त घटना घटित हुई. सहायक पुलिस ऑपरेशन असरार अहमद के अनुसार उदयपुर जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हुई है. उसका शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है. सूचना पर थाने से कांस्टेबल देवीलाल मौके पर पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवाया. सहायक पुलिस उपनिरीक्षक के अनुसार मृतक की उम्र 60 से लेकर 70 साल के बीच थी.