चंदौली :अलीनगर थाना क्षेत्र के धनिका गांव से लापता किशोरी का शव बलुआ थाना क्षेत्र में एक नहर में उतराता मिला. किशोरी सोमवार को कहीं चली गई थी. बुधवार को उसका शव बलुआ इलाके की एक नहर में उतराता मिला. इसके बाद मौके पर भीड़ जुट गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान श्रेया तिवारी के रूप में की थी. रात में परिवार के लोगों ने महिला चिकित्सक की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराने और मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर पोस्टमार्टम हाउस पर हंगामा कर दिया. उन्होंने शव लेने से ही मना कर दिया. पुलिस ने परिवार के लोगों को समझाकर शांत कराया.
14 साल की किशोरी घर से लापता थी. परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे. परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. पुलिस किशोरी की तलाश कर रही थी. इस बीच किशोरी का शव बलुआ इलाके के एक नहर में मिला. पुलिस की सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने शव की पहचान की थी.
इसके बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया. बुधवार रात पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हुई. बिना महिला चिकित्सक के पोस्टमार्टम कराए जाने पर परिजन हंगामा करने लगे. परिजनों ने आरोप लगाया कि महिला के शव का पोस्टमार्टम पुरुष चिकित्सक से कराया जा रहा है. यह उचित नहीं है. इसके बाद मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वाईके राय के निर्देश पर पीएम के लिए महिला चिकित्सक की तैनाती की गई.