दुमकाः जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सीतासाल गांव से गुरुवार की शाम से लापता एक सात वर्षीय बालक का शव शुक्रवार को गांव से एक किलोमीटर दूर जंगल से बरामद किया गया है. शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और छानबीन में जुट गई है.
गांव के चौकीदार का भतीजा कल शाम से था लापता
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीतासाल गांव के चौकीदार सुकुमार मिर्धा का सात वर्षीय भतीजा गुरुवार की शाम 4:00 बजे खेलने की बात कह कर घर से निकला था. शाम ढलने के बाद भी वह घर नहीं लौटा था.
इधर, गांव में एक भोज का आयोजन किया गया था. इस वजह से परिजनों को लगा कि शायद बालक खेलने के बाद दोस्तों के साथ भोज में चला गया होगा. देर रात में भी जब बालक नहीं आया तो घर वालों को चिंता सताने लगी और इसके बाद बालक की खोजबीन शुरू कर दी गई.
जंगल में पाया गया बालक का शव
वहीं जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार सुबह से ग्रामीण भी बालक को खोजने लगे. इसी बीच गांव से करीब एक किलोमीटर दूर जंगल के इलाके में लोगों ने देखा कि एक बालक मृत अवस्था में पड़ा हुआ है.
बेरहमी से बालक को उतारा गया था मौत के घाट
मृत बालक की हालत देखकर लग रहा था कि बड़ी बेरहमी से पत्थर पर पटक कर उसे मौत के घाट उतारा गया है. मृत बालक की पहचान बादल मिर्धा के तौर पर हुई. बताते चलें कि मृत बालक के पिता की मृत्यु भी पिछले वर्ष हो गई थी. घटनास्थल पर शव को देखकर चीख-पुकार मच गई. देखते ही देखते पूरा गांव इकट्ठा हो गया.