पटना: मिस यूनिवर्स इंडिया' प्रतियोगिता के लिये बिहार से चयनित काजल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की. शनिवार 10 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में हुई. पटना में आयोजित मिस यूनिवर्स बिहार प्रतियोगिता में काजल मिस यूनिवर्स बिहार चुनी गयी. दिल्ली में आयोजित होनेवाली इस प्रतियोगिता में वह बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी.
मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएंः मुख्यमंत्री ने काजल रानी को अपनी शुभकामनायें देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. इस अवसर पर मिस यूनिवर्स बिहार संस्था की निदेशक नीतू कुमारी एवं पारिवारिक सदस्य उपस्थित थे. इस मौके पर जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा के सदस्य संजय झा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे. बतादें कि ब्यूटी पेजेंट मिस यूनिवर्स इंडिया के लिए पटना के निफ्ट में पहली बार ऑफिशियल ऑडिशन का आयोजन किया गया था.
फैशन के क्षेत्र में मील का पत्थर: ऐसा पहली बार हुआ है कि बिहार, मिस यूनिवर्स इंडिया के लिए ऑफिसियल स्टेट ऑडिशन की मेजबानी कर रहा है. इस वर्ष के बिहार स्टेट ऑडिशन के विजेता को मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 में सीधे एंट्री मिलनी थी. काजल ने बिहार स्टेट ऑडिशन राउंड को जीता है. फैशन विशेषज्ञों की मानें तो फैशन के क्षेत्र में बिहार के लिए यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा. यह कार्यक्रम युवा महिलाओं को उनके प्रतियोगिता करियर में आगे बढ़ने के लिए एक मंच प्रदान करता है.