मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हीरे की खोज मिस टूरिज्म एशिया को खींच लाई पन्ना, खदानों में की सर्चिंग, हाथ लगा बड़ा खजाना! - TANIA MITTAL VISIT PANNA

मिस टूरिज्म एशिया 2018 तानिया मित्तल पन्ना की सैर करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने पन्ना के कई टूरिज्म स्पॉट का लुत्फ उठाया. उन्होंने बृहस्पति कुंड जलप्रपात और पांडव जलप्रपात की सैर की और पन्ना की खदानों में हीरा खोजते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया.

TANIA MITTAL PANNA VISIT
पन्ना की सैर करने पहुंची तानिया मित्तल (ETV Bharat Graphics)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 9, 2024, 1:24 PM IST

पन्ना: मिस टूरिज्म एशिया 2018 तानिया मित्तल पन्ना के टूरिज्म स्पॉट और जंगलों की सैर करने पहुंची. इस दौरान तानिया मित्तल ने पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर सफारी लुफ्त उठाया. उन्होंने बृहस्पति कुंड जलप्रपात एवं पांडव फॉल की सैर की और पन्ना की उथली खदानों में हीरा खोजते वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

तानिया मित्तल ने पन्ना में की हीरे की खोज (ETV Bharat)

पन्ना की सैर करने पहुंची तानिया मित्तल

पन्ना अपने सुंदर जंगल, विश्व प्रसिद्ध जल प्रपातों और हीरा के लिए विश्व विख्यात है. दुनिया भर से पर्यटक यहां आते हैं. इसी के साथ बड़े-बड़े सेलिब्रिटी भी पन्ना की सैर करने पहुंचते रहते हैं. सोमवार को मिस टूरिज्म एशिया 2018 का खिताब जीतने वाली तानिया मित्तल यहां सैर करने पहुंची. बता दें कि तानिया मित्तल एक उपहार बनाने वाली कंपनी की ओनर हैं. बताया जाता है कि 19 साल की उम्र में उन्होंने 500 की लागत से इसकी शुरुआत की थी. जो अब एक सफल व्यवसाय स्थापित हो चुका है.

ये भी पढ़ें:

16 सीढ़ी, 16 झरोखे, 16 गुम्बद और 16 स्तंभ, लंदन के सेंटपॉल चर्च जैसा अद्भुत है दाऊ मंदिर

बृहस्पति कुंड पर बनेगा मध्य प्रदेश का पहला 'ग्लास ब्रिज', करीब से जलप्रपात निहार सकेंगे टूरिस्ट

हीरा खोजने का वीडियो किया शेयर

पन्ना टाइगर रिजर्व का कोर एरिया बरसात के समय बंद हो जाता है. लेकिन बफर जोन में रात्रि को सफारी जारी रहती है. इसी का तानिया मित्तल ने लुफ्त उठाया है और अपनी सोशल मीडिया पर बाघ का वीडियो भी शेयर किया है. इसके साथ पन्ना की उथली खदानों में हीरा खोजते हुए भी वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें मिट्टी से भरे गड्ढे में जालीदार टोकरी लेकर हीरा खोजते दिख रही हैं. इस दौरान उन्होंने पांडव फॉल जलप्रपात का भी लुफ्त उठाया है. बता दें कि पांडव फॉल का पौराणिक महत्व बताया जाता है, वनवास के दौरान पांडवों का यहां निवास रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details