ग्वालियर। जोर-शोर से आयोजित हुए मध्य प्रदेश लीग के पहले आयोजन में ही प्रबंधन की कमियां उजागर हुई हैं. हैरानी की बात यह है कि गैलरी और कुर्सियां खाली थीं, फिर भी प्रबंधन ने दर्शकों का प्रवेश काफी पहले ही बंद कर दिया. जिसका नतीजा यह हुआ कि बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई. रात को प्रवेश से वंचित रहे लोगों ने स्टेडियम के बाहर जमकर हंगामा किया. जबकि पुलिस ने लोगों पर लाठियां भांजी और उन्हें को खदेड़ा. इस दौरान कई लोग घायल हो गए. जिसमें पुलिस कर्मी सहित दर्शक भी शामिल हैं.
अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ा एमपीएल
घायल हुए दर्शक ने बताया कि प्रवेश नहीं मिलने के बाद जब वो वापस लौट रहा था, तभी कुछ पुलिस वालों ने उसके सिर और चेहरे पर लाठी मारी. जिससे वो लहूलुहान हो गया. दरअसल तीस हजार की क्षमता वाले क्रिकेट स्टेडियम में शाम 6 बजे से ही अधिकांश गेट को बंद कर दिया गया था. जिसके कारण कई लोग स्टेडियम के बाहर खड़े रह गए. अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़े इस फाइनल मैच में कई लोगों के चोटिल होने की भी खबरें हैं.
IPS मनोज शर्मा और अभिनेता शरद केलकर फाइनल मैच देखने पहुंचे
बता दें 12th फेल के प्रेरणा स्रोत व आईपीएस अफसर मनोज शर्मा और बॉलीवुड कलाकार शरद केलकर फाइनल मैच देखने के लिए विशेष रूप से यहां आए थे. उन्हें भी मैच खत्म होने के बाद निकलने के लिए खासी मशक्कत करना पड़ी. हालांकि आयोजन के अध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया ने कहा कि 'बड़े आयोजन में कुछ कमियां रह जाती हैं, लेकिन आने वाले टूर्नामेंट में इन कमियों को दूर कर लिया जाएगा.