नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में ज्वेलरी शॉप बंद करके घर जा रहे दुकानदार और उसके बेटे के साथ रविवार को बदमाशों ने लूटपाट की कोशिश की. इसका विरोध करने पर बदमाशों ने पिता-पुत्र पर बंदूक की बट से हमला कर दिया, जिससे दोनों घायल हो गए. शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां पहुंच गए. पकड़े जाने के डर से बदमाश हवाई फायरिंग कर वहां से फरार हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पिता-पुत्र को जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया. पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है. फिलहाल आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंलाला जा रहा है, ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके.
यह भी पढ़ें-दिल्ली: नरेला में दिनदहाड़े बंदूक के दम पर व्यापारी से 80 लाख की लूट
घायल मोहित ने बताया कि सोनिया विहार के तीसरा पुश्ता मार्केट में उसकी मोहित ज्वेलरी नामक दुकान है, मोहित अपने पिता के साथ दुकान चलाता है. रविवार रात जब वह दुकान बंद कर के पिता के साथ जा रहा था, तो वहां दो बदमाश पहुंचे और उनके हाथ से बैग छीनने की कोशिश की. उसके बैग में दिनभर की बिक्री के सारे पैसे थे, जिसे छीनने का उसने विरोध किया. इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि घायलों की हालत अब ठीक है और दोनों की हालत खतरे से बाहर हैं. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें-पुलिस ने दो शातिर स्नैचर्स को किया गिरफ्तार, चोरी का मोबाइल फोन बरामद