उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में मां बेटे को बनाया बंधक; बदमाशों ने विरोध करने पर पीटा, जेवरात नकदी लेकर हुए फरार

Saharanpur News : मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती.

सहारनपुर में बदमाशों ने की लूटपाट
सहारनपुर में बदमाशों ने की लूटपाट (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

सहारनपुर बेहट : जिले में बेखौफ बदमाशों ने मां बेटे को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान बदमाशों ने विरोध करने पर मां बेटे के साथ मारपीट कर उन्हें लहुलुहान कर दिया और नकदी व जेवरात लूटकर फरार हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

जानकारी के मुताबिक, सहारनपुर बेहट के गांव कादरपुर में रविवार देर रात बेखौफ बदमाशों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. ग्रामीणों के मुताबिक, बदमाश जंगल के रास्ते गांव के रहने वाले मोहर सिंह पुत्र विजयपाल के मकान में दाखिल हुए. घर में मोहर सिंह और उसकी मां कैलाशो देवी सो रहे थे. परिजनों का कहना है कि बदमाशों ने दोनों को बंधक बना लिया और कमरे में रखे बॉक्स खोलकर करीब 52 हजार 800 रुपए की नकदी, सोने के कुंडल व अन्य जेवरात लूट लिए. विरोध करने पर बदमाशों ने मां बेटे के साथ जमकर मारपीट करते हुए लहूलुहान कर दिया. बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद जंगल के रास्ते फरार हो गए. बाद में चीख पुकार सुनकर पास के ही रहने वाले चचेरे भाई सुशील मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही कोतवाली बेहट प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र प्रकाश सिंह व सीओ बेहट अभितेष सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.

सीओ बेहट अभितेष सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्जकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. घटना के खुलासे के लिए टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : यूपी में एक ही रात लूट की 2 घटनाएं, सहारनपुर में फाइनेंस कंपनी के आफिस में घुसे हथियारबंद 6 बदमाश, फिरोजाबाद में ज्वैलर्स को लूटा

यह भी पढ़ें : लखनऊ में दिनदहाड़े रिटायर्ड IAS से लूट, धक्का देकर बाइक सवार छीन ले गए चेन, अखिलेश ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल - CHAIN SNATCHING RETIRED IAS

ABOUT THE AUTHOR

...view details