दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने युवक पर 25 बार चाकू से किया वार, हुई मौत - murder case in delhi

Miscreants stabbed young man to death: दिल्ली में एक युवक से लूट के दौरान उसका विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू गोदकर उसकी हत्या कर दी. घटना में युवक पर करीब 25 बार चाकू से वार किया गया.

लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू से गोदा
लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू से गोदा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 24, 2024, 12:17 PM IST

लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू से गोदा

नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के डीडीए पार्क में लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने 30 साल के युवक की तकरीबन 25 बार चाकू से वार कर निर्मम हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना के वक्त मृतक के साथ उसका दोस्त भी था, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. साथ ही बदमाशों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

मृतक की पहचान 30 वर्षीय नरेंद्र के रूप में हुई है और वह एक बाइक टैक्सी कंपनी में काम करता था. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को नरेंद्र अपने दोस्त राहुल के साथ डीडीए पार्क गया था. इसी दौरान चार लड़कों ने उसके साथ लूटपाट की कोशिश की. लूट का विरोध करने पर नरेंद्र पर चाकू से कई बार हमला किया गया और बदमाश उसका मोबाइल और पर्स लूट कर फरार हो गए. घटना की सूचना राहुल ने नरेंद्र के परिजनों और पुलिस को दी. इसके बाद खून से लथपथ हालत में नरेंद्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें :दिल्ली के ब्रह्मपुरी में 8वीं क्लास के छात्र की पीट-पीटकर हत्या, गली में मिली लाश

पुलिस का कहना है की मामले में हत्या का मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी गई है. नरेंद्र की मौत से परिवार में मातम पसरा है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. नरेंद्र शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी है. मृतक के भाई अरुण ने बताया कि बदमाशों ने नरेंद्र के शरीर पर चाकू से 22 से 25 वार किया.

ये भी पढ़ें :तिमारपुर में शराब के नशे में व्यक्ति ने की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details