नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चाकूबाजी की घटनाएं नहीं थम रही है. पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार थाना इलाके के त्रिलोकपुरी में दोस्त के साथ पानी लेने जा रहे 17 साल के लड़के पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल लड़के को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर है. पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
घायल लड़के की पहचान ध्रुव उर्फ लड्डू के तौर पर हुई है. वह परिवार के साथ त्रिलोकपुरी के 28 ब्लॉक का रहने वाला है. घायल ध्रुव की मां गीता ने बताया कि ध्रुव प्राइवेट जॉब करता है. शनिवार देर शाम को ड्यूटी से लौटा था. उन्होंने उसे पानी लाने के लिए भेजा था. वह अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से पानी लाने जा रहा था. 32 ब्लॉक के पास से कुछ लड़कों ने ध्रुव और उसके दोस्तों को घेर लिया और ध्रुव को चाकू मार कर घायल कर दिया. गंभीर रूप से घायल हालत में ध्रुव को कल्याणपुरी के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में ले जाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे दिलशाद गार्डन के जीटीबी अस्पताल में रेफर कर दिया.