उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बदमाशों का आतंक, बाइक सवार युवक को दिनदहाड़े मारी गोली, फायरिंग करते हुए फरार - MISCREANTS SHOT YOUNG MAN

हरिद्वार जिले में एक बार फिर दिनदहाड़े बदमाशों का आतंक देखने को मिला. लक्सर में बाइक सवार युवक को बदमाशों ने मारी गोली.

Etv Bharat
पुलिस से मिलते हुए परिजन. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 11, 2025, 3:14 PM IST

Updated : Jan 11, 2025, 3:23 PM IST

लक्सर:हरिद्वार जिले के लक्सर में दिनदहाड़े युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे तत्काल पास के निजी हॉस्पिटल में ले जाया गया. युवक की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. इस वारदात के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं.

वहीं बताया जा रहा है कि युवक को गोली मारने के बाद हमलावर फरार हो गए. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी भी की है. लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा. इस मामले में युवक के परिजनों की तरफ से भी लक्सर कोतवाली में लिखित तहरीर दी गई है.

लक्सर में युवक को मारी गोली. (ETV Bharat)

अकोढ़ा खुर्द निवासी अर्जुन के मुताबिक आज शनिवार 11 जनवरी को उसका भाई अनुज बाइक से कुछ सामान लेने के लिए मुंडाखेड़ा कलां गांव जा रहा था. तभी अकोढ़ा और मुंडाखेड़ा गांवों के बीच जब वो पत्थर फोड़ जगह पर पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद विशाल और कार्तिक निवासी मुंडाखेड़ा खुर्द ने अपने साथियों के साथ मिलकर अनुज से मारपीट और गाली गलौज की.

गोली कांड के मौके पर लगी लोगों की भीड़. (ETV Bharat)

आरोप है कि जब अनुज आरोपियों से बचकर भागने लगा तो उसके सर पर तमंचे की बट से हमला कर दिया और इसके बाद उन्होंने जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया. गोली सीधा अनुज के कूल्हे पर लगी और वो घायल होकर वहीं नीचे गिर पड़ा. इतना ही नहीं आरोपी भागते हुए भी फायरिंग करते रहे और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. पीड़ित ने पुलिस से मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि घायल युवक को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. फरार हुए आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस टीमें लगातार दबिश भी दे रही हैं, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

पढ़ें---

Last Updated : Jan 11, 2025, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details