गाजीपुर :जिले के सुहवल थाना क्षेत्र के सरैयां गांव में गुरुवार की देर शाम युवक को मामूली कहासुनी के बाद मनबढ़ों ने गोली मार दी. युवक लहुलुहान होकर गिर पड़ा. इस घटना से गांव के लोगों में खलबली मच गई. आक्रोशित गांव वालों ने राजमार्ग जाम पर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को वाराणसी रेफर कर दिया.
परिजनों ने बताया कि पड़ोस के गांव डूहियां के दबंग मनबढ़ों से धर्मेंद्र (22) का किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. विवाद के बाद धर्मेंद्र की इनसे मारपीट हुई. शाम को बाजार में मुंह पर कपड़ा बांधकर आए दबंगों ने धर्मेंद्र पर गोलियां दाग दी और फरार हो गये. गोली चलने की सूचना के बाद मौके पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अतुल सोनकर, सीओ जमानियां मय भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे.