बलरामपुर :जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में अज्ञात नकाबपोश दो बदमाशों ने एक किसान पर फायरिंग किया है. इस घटना के सामने आने के हड़कंप मच गया है. गोलीबारी की घटना में घायल किसान बासुदेव यादव को इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.
बदमाशों ने किसान पर चलाई गोली :बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत परेवा गांव की यह घटना है. शनिवार देर शाम बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने किसान वासुदेव यादव को रास्ते में रोका और उस पर बंदूक से फायरिंग कर दिया. इस घटना में वासुदेव यादव को दो गोली लगी है. एक गोली उनके हाथ और एक गोली पेट में लगी है.
अंबिकापुर एमसीएच में घायल का इलाज जारी : घटना के बाद आनन-फानन में लोग उसे नजदीकी शंकरगढ़ सीएचसी अस्पताल में ले गए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. फिलहाल, घायल किसान की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए.
अज्ञात आरोपियों के द्वारा परेवा गांव में देर शाम फायरिंग में घायल हुए बासुदेव यादव को इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो अज्ञात आरोपियों के द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. आरोपियों की पहचान और तलाश कर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. : जितेन्द्र सोनी, टीआई, शंकरगढ़ थाना
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस : शंकरगढ़ थाना में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. फायरिंग में घायल किसान का इलाज अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है. पुलिस घटनास्थल का मुआयना कर दोनों अज्ञात आरोपियों की पहचान और तलाश करने में जुटी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.