बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंचायत सरकार की जमीन पर शरारती तत्वों ने गाड़ा लाल झंडा, CO के पहुंचने पर लगाई आग - MISCREANTS IN SITAMARHI

सीतामढ़ी में पंचायत सरकार की जमीन पर शरारती तत्वों ने लाल झंडा गाड़ दिया. वहीं अंचल अधिकारी के पहुंचने पर आग लगा दी. पढ़ें खबर.

MISCREANTS IN SITAMARHI
सीतामढ़ी में शरारती तत्व (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 18, 2025, 7:58 PM IST

सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी के डुमरा प्रखंड में शरारती तत्वों की करतूत देखने को मिली है. जहां मुरादपुर पंचायत के चका मझौलिया गांव में पंचायत सरकार भवन की भूमि देखने पहुंची डुमरा सीओ डौली झा को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. सैकड़ों की संख्या में जुटे ग्रामीणों ने उक्त जमीन पर मापी करने से मना कर दिया.

भूमि नापने पहुंची थी अंचल अधिकारी: मंगलवार के दिन डुमरा अंचल की सीओ डौली झा सरकारी अमीन और कर्मियों के साथ मझौलिया में पहुंचकर पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए जमीन मापी करवाने पहुंची थी. इसी दौरान स्थानीय लोगों के द्वारा विरोध जताया गया. बात इतनी बढ़ गई की उपद्रवी तत्वों ने वहां पर आंग भी लगा दी. स्थानीय लोगों कहना है कि यह श्मशान घाट की जमीन है. हालात को नाजुक होता देख इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई.

सीतामढ़ी में शरारती तत्व (ETV Bharat)

"यहां पर आसपास के लोग आते हैं और मृत व्यक्ति का दाह संस्कार का काम किया जाता है. यह श्मशान घाट की जमीन है. इसे हम सरकार को नहीं देंगे."-स्थानीय

क्या कहती है सीओ?: घटना की जानकारी मिलने के बाद पर सदर डीएसपी रामकृष्ण दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और वहां पर मौजूद सैकड़ो की तादाद में महिलाओं और पुरुषों को समझने का काम किया. घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम कैंप कर रही है. मामले को लेकर अंचलाधिकारी का कहना है कि जब वह उक्त जमीन पर मापी करने पहुंची तो कुछ शरारती तत्वों के द्वारा लाल झंडा लाकर जमीन पर गाड़ दिया गया और कहा गया कि श्मशान की जमीन है. जबकि श्मशान की जमीन पहले से ही 30 डिसमिल छोड़ दी गई है.

"पंचायत सरकार के भवन को लेकर जमीन मापी करने पहुंचे थे. कुछ शरारती तत्वों के द्वारा जमीन पर लाल झंडा गाड़ दिया गया और कहा गया कि यह श्मशान की जमीन है. जबकि 30 डिसमिल जमीन श्मशान के लिए छोड़ दिया गया है. मामले को लेकर लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जो भी दोषी होंगे उन पर प्राथमिक दर्ज करवाया जाएगा."-डौली झा, अंचलाधिकारी, डुमरा

पढ़ें-पटना जू मेट्रो स्टेशन के निर्माण पर लगा ग्रहण! राजभवन ने जमीन देने से किया इनकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details