नई दिल्ली :उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में शुक्रवार रात बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध फायरिंग की और भागते वक्त पेट्रोल पंप के सुपरवाइजर के पेट पर शीशा से वार कर फरार हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी राकेश पावारिया ने बताया कि शुक्रवार रात 10:38 बजे गोकुलपुरी पेट्रोल पंप पर 7 से 8 राउंड फायरिंग की सूचना मिली. सूचना मिलते ही गोकुलपुरी थाना पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें:
फायरिंग कर पेट्रोल पंप के मालिक से मांगे एक करोड़, दिल्ली पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता को किया गिरफ्तार |
गोकलपुरी की तरफ भागे बदमाश
पूछताछ में पता चला कि दो बाइक पर आए चार बदमाशों ने पेट्रोल पंप के ऑफिस पर 16 राउंड फायरिंग की और भागते वक्त शीशे से सुपरवाइजर अंशुल राठी के पेट पर वार कर दिया. एक बाइक पर सवार बदमाश गोल चक्कर की तरफ भागे जबकि दूसरे बाइक सवार गोकलपुरी की तरफ भागे.