राजस्थान

rajasthan

दूदू में बाइक सवार तीन लोगों पर बदमाशों ने की फायरिंग, दो की हालत नाजुक - Miscreants opened fire

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 20, 2024, 5:50 PM IST

दूदू जिले के नगरी गांव में देर रात अज्ञात बदमाश बाइक सवार तीन युवकों पर फायरिंग कर फरार हो गए. गोली लगने से तीन घायल हो गए. तीनों घायलों का जयपुर के अस्पताल में उपचार चल रहा है. दो युवकों की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच में जुट गई है.

MISCREANTS OPENED FIRE
दूदू में बाइक सवार तीन लोगों पर बदमाशों ने की फायरिंग (photo etv bharat dudu)

दूदू में बाइक सवार तीन लोगों पर बदमाशों ने की फायरिंग (video etv bharat dudu)

दूदू.जिले के नगरी गांव में बुधवार देर रात्रि अज्ञात हमलावरों ने बाइक सवार तीन युवकों को गोली मारकर गंभीर रूप घायल कर दिया. यहां तीनों घायल युवकों को परिजनों ने जयपुर के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया. इनमें से दो की हालत गंभीर है. पुलिस घटना स्थल का मौका मुआयना कर जांच में जुट गई है.

दूदू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव लाल बैरवा ने बताया कि दूदू थाना इलाके के नगरी गांव में देर रात तीन युवक एक बजे खेत से काम कर लौट रहे थे. बीच रास्ते में कुछ लोगों ने टोपीदार बंदूक से फायरिंग कर तीनों युवकों को घायल कर फरार हो गए. घटना का पता चलते ही परिवारजन तीनों घायलों को जयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया, यहां उनका उपचार जारी है. वहीं दो गंभीर घायल युवकों की हालत नाजुक बताई जा रही है. मामले की सूचना मिलते ही दूदू थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया.

पढ़ें: ई-मित्र संचालक से बदमाशों ने की मारपीट, फायरिंग कर भागे

दूदू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव लाल बैरवा भी गुरुवार को मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. बैरवा ने बताया कि परिजनों के अनुसार देर रात्रि एक बजे तीनों युवक खेत की रखवाली कर बाइक से घर लौट रहे थे. यहां बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने युवकों पर गोली मारकर कर उन्हें घायल कर दिया. जयपुर के अस्पताल में उनका उपचार जारी है.पुलिस घटना की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं को लेकर जांच में जुट गई है

ABOUT THE AUTHOR

...view details