दूदू.जिले के नगरी गांव में बुधवार देर रात्रि अज्ञात हमलावरों ने बाइक सवार तीन युवकों को गोली मारकर गंभीर रूप घायल कर दिया. यहां तीनों घायल युवकों को परिजनों ने जयपुर के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया. इनमें से दो की हालत गंभीर है. पुलिस घटना स्थल का मौका मुआयना कर जांच में जुट गई है.
दूदू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव लाल बैरवा ने बताया कि दूदू थाना इलाके के नगरी गांव में देर रात तीन युवक एक बजे खेत से काम कर लौट रहे थे. बीच रास्ते में कुछ लोगों ने टोपीदार बंदूक से फायरिंग कर तीनों युवकों को घायल कर फरार हो गए. घटना का पता चलते ही परिवारजन तीनों घायलों को जयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया, यहां उनका उपचार जारी है. वहीं दो गंभीर घायल युवकों की हालत नाजुक बताई जा रही है. मामले की सूचना मिलते ही दूदू थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया.