राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: भीलवाड़ा में जमीनी विवाद के चलते कांग्रेस नेत्री के घर पर फायर, छत पर लगी गोली - FIRING IN BHILWARA

भीलवाड़ा में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष पुष्पा सुराणा के घर पर जमीन विवाद के चलते बदमाशों ने फायरिंग कर दी

Firing in Bhilwara
भीलवाड़ा में जमीनी विवाद के चलते कांग्रेस नेत्री के घर पर फायर (Photo ETV Bharat Bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 6, 2024, 8:06 PM IST

भीलवाड़ा: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र की शास्त्रीनगर स्थित नीलकंठ कॉलोनी में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष पुष्पा सुराणा के घर पर जमीन विवाद के चलते बदमाशों ने फायरिंग कर दी, गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.

कोतवाली थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि शास्त्रीनगर में विद्यासागर सुराणा के मकान पर फायरिंग हुई. सुराणा के घर उनके ही खेत में काम करने वाले सिजारी भीलवाड़ा जिले के दाथल गांव निवासी युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ कार में सवार होकर आया. यहां घर के अंदर विद्यासागर की उससे कहासुनी हो गई. इस दौरान युवक ने विद्यासागर पर फायर कर दिया. गनीमत रही कि विद्यासागर को गोली नहीं लगी. वह मकान की छत पर जा टकराई.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में पुलिस पर फायरिंग, डेढ़ करोड़ के डोडा चूरा के साथ बंदूक और कार जब्त, आरोपी गिरफ्तार

गोली की आवाज सुनते ही पड़ोस के लोग वहां एकत्र हो गए. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी राजपाल सिंह मौके पर पहुंचे और एफएलएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए. कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. इस मामले में विशेष टीम का गठन किया गया है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए हैं. इस मामले में मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा. थाना प्रभारी सिंह ने बताया कि फायर करने वाला आरोपी विद्यासागर सुराणा के खेत पर सिजारे से बुवाई करता था. अब इस बात की जांच की जा रही है कि दोनों में जमीनी संबंधी विवाद किस वजह से था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details