बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में शिलाजीत के लिए नेपाली नागरिक से लूट, चाकू से ताबड़तोड़ वार कर छीने कैश - NEPALI CITIZEN LOOTED IN SIWAN

सिवान में एक नेपाली नागरिक से लूट का मामला सामने आया है. विरोध करने पर बदमाशों ने युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया है.

Nepali citizen looted in Siwan
नेपाली नागरिक से लूट (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 5, 2025, 5:29 PM IST

Updated : Jan 5, 2025, 5:42 PM IST

सिवान: सिवान में एक नेपाली नागरिक से बदमाशों ने 10 हजार रुपये की लूट को अंजाम दिया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है जिले के महारजगंज अनुमंडल के आरबीजीआर कॉलेज के पास नेपाली नागरिक शिलाजीत बेच रहा था. उसी दौरान कुछ बदमाश वहां आ गए और चाकू की नोक पर नेपाली युवक के पास रखे 10 हजार रुपये लूटने लगे.

बदमाशों ने नेपाली नागरिक को मारा चाकू: वहीं नेपाली नागरिक ने बाताया कि लूट की घटना का जब उसने ने विरोध किया तो अपराधियों ने ताबड़तोड़ चाकू से हमला करना शुरू कर दिया. जिसमें नेपाली युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. बदमाशों ने नेपाली युवक से पैसे, शिलाजीत और मोबाइल लूट लिया और वहां से फरार हो गये. वहीं घायल नेपाली युवक की पहचान जंगा राज के रूप में हुई है.

"मैं शिलाजीत बेच रहा था, उसी दौरान कुछ युवक मेरे पास आए और शिलाजीत का मोल-भाव करने लगे. जिसके बाद एक युवक ने मुझे पीछे से पकड़ा और मेरे पास से पैसे, शिलाजीत और मोबाइल लूट लिया. वीरोध करने पर उन्होंने मेरे ऊपर चाकू से कई बार हमला भी किया."-जंगा राज, नेपाली युवक

शिलाजीत बेच रहा था नेपाली युवक: बता दें कि हर साल नेपाली व्यपारी बिहार के अलग-अलग जिलों में शिलाजीत और उलेन कपड़े बेचने आते हैं. वहीं घटना के बाद नेपाली नागरिक काफी डरा हुआ है. फिलहाल उसका इलाज महारजगंज के अनुमंडल अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल का फर्द बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

क्या कहती है पुलिस: नेपाली युवक से 10 हजार रुपये और सामान की लूट के पूरे मामले पर एसडीपीओ महारजगंज राकेश कुमार रंजन एव महारजगंज थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे थे. थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

"नेपाली युवक ने अपने बयान में बताया है कि कुछ बदमाशों ने उससे 10 रुपये, शिलाजीत और मोबाइल लूट लिया है. बदमाशों ने युवक पर चाकू से हमला किया है जिसमें वो घायल हो गया है. फिलहाल उसका इलाज कराया जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है."-राकेश कुमार रंजन, एसडीपीओ, महारजगंज

पढ़ें-बेतिया में चरस के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार, भारतीय जाली नोट के साथ पाकिस्तानी करेंसी भी मिला - charas recovered in Bettiah - CHARAS RECOVERED IN BETTIAH

Last Updated : Jan 5, 2025, 5:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details