कोटा: शहर के आरकेपुरम थाना इलाके में हत्या का मामला सामने आया है. आपसी विवाद को लेकर युवक की हत्या कर दी. युवक एक शादी समारोह में गया हुआ था, जहां से पुराने लड़ाई-झगड़े के चलते आरोपी युवकों ने बुलाया और सुनसान इलाके में ले जाकर चाकू से कई जगह पर हमला कर दिया. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसने दम तोड़ दिया. मृतक 21 वर्षीय अरुण मेहरा आंवली गांव का निवासी है. मृतक अपने परिवार में इकलौता बेटा था.
आरकेपुरम थाना अधिकारी अजीत बागडोलिया ने बताया कि मृतक 21 वर्षीय अरुण मेहता मजदूरी करता था और शादी समारोह में गया हुआ था. इसकी किसी अन्य युवकों से पुरानी रंजिश चल रही है. ऐसे में उन्होंने अरुण मेहरा को शादी समारोह से बुलाया और आंवली गैस प्लान्ट के नजदीक लेकर गए. जहां अरुण पर चाकू से हमला कर दिया. उसके सीने, हाथ और पैर पर कई घाव के निशान हैं.