राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बड़ी वारदात : बानसूर में बदमाशों ने युवक का अपहरण कर 5 लाख रुपए लूटा - MISCREANTS KIDNAPPED A YOUTH

बानूसर कस्बे में बदमाश एक युवक का अपहरण कर ले गए और मारपीट करने के बाद 5 लाख रुपए लूट ले गए.

Miscreants Kidnapped A Youth
घटना के बाद मौके पर मौजूद भीड़ (ETV Bharat Behror)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

बहरोडःजिले के बानसूर में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक का अपहरण कर ले गए और मारपीट के बाद 5 लाख रुपए लूट लिए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नाकेबंदी करवाई, लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आए.

बानसूर थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक ने बताया कि अपहृत युवक कपिल शर्मा उस समय पुरानी सब्जी मंडी में सब्जी खरीद रहा था. तभी बदमाश युवक का अपहरण कर एसयूवी गाड़ी में डालकर ले गए. उसे एक मकान में ले जाकर लात-घूंसे और डंडों से मारपीट की और 5 लाख रुपए लूट लिए. इसके बाद घायल युवक को राजकीय कॉलेज के गेट के पास पटक कर चले गए.

पढेंः 14 माह के बच्चे का अपहरणए परिवार के साथ सो रहे बच्चे को गोद में उठाकर भागा युवक, वारदात cctv में हुई कैद

इधर, पीड़ित युवक के भाई ने आरोप लगाया कि पुलिस सूचना के बावजूद काफी देर तक मौके पर नहीं पहुंची. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उसके भाई को इंसाफ नहीं मिला तो वह खुद बदला लेंगे. उसने बताया कि दोनों भाई जयपुर में खुद का बिजनेस करते है. ताऊ कैंसर से पीड़ित हैं.

जयपुर से 5 लाख कैश लेकर आए थे. इसी दौरान बदमाश उसके भाई को उठा ले गए. पीड़ित युवक ने बताया कि वह बदमाशों को पहचानते है. बदमाश हरसोरा थाना क्षेत्र एक गांव के मदन लाल, महेश और सचिन थे. साथ में दो अन्य लोग भी थे. थानाधिकारी ने बताया कि मामले की सूचना लगते ही बानसूर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और नाकेबंदी कर बदमाशों को पकड़ने में जुट गई. आरोपी जल्द ही पुलिस की पकड़ में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details