ई-मित्र संचालक से बदमाशों ने की मारपीट, फायरिंग कर भागे (video etv bharat alwar) अलवर.शहर के बगड़ तिराया पुलिस थाना अंतर्गत बहाला टोल प्लाजा पर स्थित एक ई-मित्र संचालक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की. इसके बाद बदमाशों ने उसपर फायरिंग भी की और भाग गए. इस घटना में ई-मित्र संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
रामगढ़ डीएसपी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि यह घटना बुधवार रात 9:15 बजे की है. आरोपी एक गाड़ी में सवार होकर आए और मारपीट कर गल्ले में रखे रुपए लेकर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि बहाला टोल टैक्स के पास यश ई-मित्र पर भारत पुत्र श्रीराम, चंदन पुत्र अरविंद, भानू पुत्र अरविंद, विक्रम पुत्र श्रीराम अपना काम कर रहे थे. तभी विपिन पुत्र राजेश जाटव निवासी ढाढोली, नासिर, अखिलेश जाटव निवासी नंगला बंजीरका 20-25 युवकों के साथ आए. इनके हाथों में बंदूकें थीं.
पढ़ें: युवक को निर्वस्त्र कर सरेआम पीटने के मामले में फरार चल रही 3 महिलाओं को पुलिस ने दबोचा
गल्ले से 1.75 लाख लेकर भागे :डीएसपी ने बताया कि बदमाशों ने पहले फायरिंग की और फिर भारत, विक्रम, भानू को ई-मित्र से बाहर निकालकर रोड पर लाठी डंडों से पीटने लगे. इतना ही नहीं आरोपी ई मित्र के गल्ले में रखे 1 लाख 75 हजार रुपए लेकर भाग गए. आरोपी काले रंगे की थार में आए थे. इस बीच सूचना पाकर ग्रामीण आए और उनको रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन आरोपी भागने में कामयाब हो गए.
पीड़ित की ओर से दर्ज एफआईआर में कहा गया कि आरोपी नासिर ने गोली चलाई. यह गोली चंदन के गाल पर लगी. एक अन्य आरोपी आलिम है जो जिम संचालक है. रिपोर्ट में बताया गया है कि आलिम जिम में अवैध हथियार चलाने की ट्रेनिंग देता है. डीएसपी ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज में फायरिंग का मामला सामने नहीं आया है. जांच की जा रही है. आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.