राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में महिला सरपंच पर उपद्रवियों ने किया जानलेवा हमला, मकान में छुपकर बचाई जान - Miscreants attacked in dholpur - MISCREANTS ATTACKED IN DHOLPUR

धौलपुर जिले की तसीमों पंचायत की सरपंच नीलम परमार पर बुधवार रात को कुछ उपद्रवियों ने हमला कर दिया. सरपंच और उसके पति ने एक घर में घुसकर जान बचाई. हालांकि, उपद्रवियों ने उस घर पर भी पथराव किया, जिससे घर की खिड़कियों के शीशे टूट गए.

Miscreants attacked a female sarpanch in Dholpur
धौलपुर में महिला सरपंच पर उपद्रवियों ने किया जानलेवा हमला (photo etv bharat dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 9, 2024, 4:12 PM IST

धौलपुर में महिला सरपंच पर उपद्रवियों ने किया जानलेवा हमला, मकान में छुपकर बचाई जान (video etv bharat dholpur)

धौलपुर.जिले कीतसीमों ग्राम पंचायत की सरपंच नीलम परमार पर कुछ लोगों ने पथराव कर जानलेवा हमला कर दिया. मामला बुधवार रात का बताया जा रहा है. पंचायत में आयोजित हो रहे मेले में शामिल होकर सरपंच नीलम परमार अपने पति राम अवतार के साथ घर वापस लौट रही थी. इसी दौरान रास्ते में घेर कर उपद्रवियों ने पथराव एवं लाठी डंडों से हमला कर दिया.

सैपऊ थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया कि सरपंच की ओर से दी गई रिपोर्ट के अनुसार सरपंच नीलम परमार बुधवार रात को मेले के कार्यक्रम में शामिल होकर वापस घर लौट रही थी. इसी दौरान रास्ते में घात लगाए बैठे राघवेंद्र पुत्र दशरथ, मुनेश पुत्र दशरथ, गौतम पुत्र कमल सिंह, सुमित पुत्र अर्जुन सिंह, चिक्का पुत्र चरण सिंह, कान्हा पुत्र अवधेश,करुआ पुत्र अले सिंह, सचिन पुत्र चरण सिंह एवं अनिल पुत्र भरत सिंह ने अपने दो दर्जन साथियों के साथ हमला कर दिया. महिला सरपंच नीलम परमार ने पथराव के बीच घर में भाग कर जान बचाई. आरोपियों के पथराव एवं उपद्रव में एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गई.

पढ़ें:जेल में बंद कैदी पर मूसेवाला और गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपियों ने किया हमला

सरपंच पति रामअवतार परमार ने बताया कि आरोपियों ने आधे घंटे तक सरपंच के मकान पर पथराव किया. इससे मकान की खिड़कियां, शीशे एवं इलेक्ट्रिक सामान क्षतिग्रस्त हो गया. मामले की सूचना उन्होंने स्थानीय सैपऊ थाना पुलिस को दी. पुलिस के पहुंचने से पहले ही उपद्रवी फरार हो गए. सरपंच नीलम परमार ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. घटना को लेकर सैपऊ थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. उपद्रवियों के संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है. आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details