नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली जिला की पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने चोरी का मोबाइल बिहार नेपाल के बॉर्डर पर महंगे दामों में बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने नेपाल जाने के फिराक में पहुंचे गैंग के एक सदस्य को ईडीएम मॉल के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से 35 मोबाइल बरामद किया गया है. आरोपी की पहचान कबातुल्लाह के रूप में की गई है. वह मूल रूप से बिहार के अररिया का रहने वाला है.
पूर्वी रेंज की ज्वाइंट सीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि मंगलवार को कबातुल्लाह मोबाइल की खेप लेकर ईडीएम मॉल के पास आने वाला है. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछा कर कबातुल्लाह को दबोच लिया. उसके पास से चोरी के मोबाइल हुआ है. जिन्हें वह नेपाल जाकर बेचने वाला था. कबातुल्लाह अपने एक साथी के साथ मिलकर दिल्ली में मोबाइल की चोरी और स्नैचिंग करता. फिर मोबाइल को बिहार के अररिया इलाके में ले जाकर अपने गैंग के सदस्यों की मदद से नेपाल बॉर्डर पर महंगे दामों पर बेचता था.