मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : मनेंद्रगढ़ के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चौघड़ा में एक युवक धारदार तलवार लहराकर भय का माहौल पैदा किया गया। मामले की जानकारी मिलते ही मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से हथियार को जप्त किया।
पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ा :पुलिस ते मुताबिक, 23 नवंबर 2024 को पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे कॉलोनी निवासी राजेंद्र महतो हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चौघड़ा में तलवार लहराकर लोगों को डरा रहा है. इस जानकारी पर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के निर्देश पर सिटी कोतवाली थाना की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी बदमाश को पकड़ लिया.
मनेंद्रगढ़ के कालोनी में तलवार लहराकर फैलाई दहशत, बदमाश गिरफ्तार - MANENDRAGARH CHIRMIRI BHARATPUR
एमसीबी जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के एक कालोनी में तलवार लहराने वाले बदमाश युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
![मनेंद्रगढ़ के कालोनी में तलवार लहराकर फैलाई दहशत, बदमाश गिरफ्तार Police Arrested miscreant in MCB](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-11-2024/1200-675-22968710-thumbnail-16x9-lk.jpg)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 24, 2024, 1:53 PM IST
पुलिस ने पकड़े गए आरोपी राजेंद्र महतो के पास से लोहे की धारदार तलवार बरामद की है. आरोपी पर आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत केस दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा है. : सुनील तिवारी, टीआई, कोतवाली थाना
गुंडागर्दी पर पुलिस की सख्त नजर : पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि जिले में अपराधियों और गुंडों पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. ताकि जिले में अपराधिक गतिविधियों पर पूरी तरह से लगाम लगाया जा सके. जनता में भय का माहौल उत्पन्न करने वाले ऐसे अपराधियों पर लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.