उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला अधिशासी अधिकारी से भाजपा नेता ने की बदसलूकी, चेयरमैन के जेठ के खिलाफ मुकदमे की अर्जी - misbehavior with female officer - MISBEHAVIOR WITH FEMALE OFFICER

मिर्जापुर में नगर पंचायत की महिला अधिशासी अधिकारी ने कछवां थाने में चेयरमैन मिताली जायसवाल के जेठ के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है. कहा है कि अनावश्यक भुगतान के लिए उन पर दबाव बनाया जा रहा है.

महिला अधिशासी अधिकारी से बदसलूकी
महिला अधिशासी अधिकारी से बदसलूकी (photo credit etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 23, 2024, 3:44 PM IST

Updated : Jun 23, 2024, 4:38 PM IST

महिला अधिशासी अधिकारी से बदसलूकी (video credit etv bharat)

मिर्जापुर :नगर पंचायत की महिला अधिशासी अधिकारी ने कछवां थाने में चेयरमैन मिताली जायसवाल के जेठ के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है. कहा है कि अनावश्यक भुगतान के लिए उन पर दबाव बनाया जा रहा है. साथ ही सरकारी काम में दखल देने का भी आरोप लगाया है. भाजपा के एक नेता का महिला अधिकारी से बदसलूकी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

शनिवार को विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष रामचंद्र शुक्ल गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण करने गए थे. वहां पशुओं के लिए भूसा नहीं मिलने पर देखरेख कर रहे श्रमिकों से पूछा तो पता चला कि तीन दिन से चारे के लिए चेयरमैन से कहा जा रहा है, लेकिन व्यवस्था अभी तक नहीं कराई गई. इस पर रामचंद्र शुक्ल ने अधिशासी अधिकारी सोनल जैन से भूसे की व्यवस्था कराने के लिए कहा. बताते हैं कि इस दौरान मौके पर चेयरमैन के जेठ राजेश और उनके सहयोगी पहुंच गए. राजेश के साथ पहुंचे भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक अधिशासी अधिकारी पर भड़क गए. कहा कि आप नाम लेकर बात कर रही हैं. कहा-आपसे ज्यादा पढ़ा लिखा हूं. बिल भुगतान न करने का आरोप भी अधिशासी अधिकारी पर लगा.

इस मसले पर अधिशासी अधिकारी सोनल जैन ने कहा कि उन पर अनावश्यक भुगतान के लिए दबाव बनाया जा रहा है. इस संबंध में अधिशासी अधिकारी ने कछवां थाने में चेयरमैन मिताली जायसवाल के जेठ राजेश जायसवाल के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. आरोप लगाया है कि सिंचाई विभाग की बाउंड्रीवाल के अंदर अस्थाई गौशाला संचालित है. एक फर्म द्वारा चोकर भूसा मंगाया जाता है. फर्म की गाड़ी खराब थी इस स्थिति में नगर पंचायत की गाड़ी शनिवार की शाम जब चोकर भूसा लेकर वहां पहुंची तो राजेश जायसवाल और उनके सहयोगियों द्वारा गाड़ी को गौशाला के अंदर जाने से रोक दिया गया.

जानकारी पर वह मौके पर पहुंचीं. इस दौरान राजेश जायसवाल और उनके सहयोगियों ने अभद्र भाषा का प्रयोग और दुर्व्यवहार किया. साथ ही सरकारी कार्य में हस्तक्षेप भी किया. तहरीर में यह भी आरोप लगाया कि आरोपी डराते-धमकाते हैं. मामले को लेकर थाना प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन ने कहा कि तहरीर मिल गई है जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें :मिर्जापुर के गोदाम में लगी भीषण आग, पेयजल योजना के लाखों के पाइप जले

Last Updated : Jun 23, 2024, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details