मिर्जापुर : मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. असम से प्रयागराज तीर्थ के लिए निकले यात्री की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. यात्री अपने बेटी के साथ असम से अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन से प्रयागराज जा रहे था. मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने पर यात्री पानी के लिए प्लेटफार्म उतरा और पानी लेकर ट्रेन के तरफ बढ़ा, इसी दौरान ट्रेन चलने लगी थी. ट्रेन में सवार होते समय उसका पैर फिसल गया और यात्री ट्रेन प्लेटफार्म के बीच फंस गया गया. जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया. आननफानन आरपीएफ के जवान ने दौड़कर यात्री को किसी तरह बाहर निकाला और जिला मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने यात्री को मृत घोषित कर दिया.
मिर्जापुर रेलवे प्लेटफार्म पर असम के यात्री की दर्दनाक मौत, बेटी के साथ जा रहा था प्रयागराज तीर्थ - मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर दुर्घटना
असम से प्रयागराज तीर्थ के लिए निकले तीर्थयात्री के साथ मिर्जापुर रेलवे स्टेशन (Mirzapur Railway Station) पर दुखद हादसा हो गया. पीने का पानी लेने उतरे यात्री की ट्रेन की चपेट में आकर मृत्यु हो गई. यात्री अपनी बेटी के साथ प्रयागराज तीर्थ जा रहा था.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 24, 2024, 5:53 PM IST
यात्री की बेटी वर्षा ने बताया कि हम पिता विष्णु दिगंबर राय के साथ न्यू बोंगईगांव रेलवे स्टेशन असम से प्रयागराज तीर्थ के लिए निकले थे. पानी लेने के लिए पिता स्टेशन पर उतरे थे. इसी दौरान ट्रेन चल पड़ी. जिससे हादसा हो गया. आरपीएफ एसआई एके राय ने बताया कि अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन से विष्णु दिगंबर राय ट्रेन के B3 एसी में अपनी बेटी वर्षा राय के साथ यात्रा कर रहे थे. रेलवे स्टेशन मिर्जापुर ट्रेन पहुंचने पर विष्णु दिगंबर राय पानी के लिए नीचे उतरे थे. पानी लेने के बाद ट्रेन में चढ़ने के दौरान ट्रेन चल पड़ी थी. दौड़ कर ट्रेन पकड़ने के चलते पैर फिसलने से वे ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गए और गंभीर रूप से घायल हो गए थे. आननफानन उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. विष्णु दिगंबर राय गांव तालगुरी थाना अभय पुरी असम का रहने वाले थे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें : मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर डिलीवरी ब्वॉय का मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
पटना फेस्टिवल ट्रेन में यात्रा कर रहे बुजुर्ग यात्री की मौत