उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर में ड्राइवर ने खड़ी कर दी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन, बोला-थक गया हूं, अब ट्रेन नहीं चल पाएगी - LOCO PILOT STOPPED SPECIAL TRAIN

महाकुंभ स्पेशल ट्रेन मिर्जापुर क्षेत्र के निगतपुर स्टेशन पर करीब दो घंटे खड़ी रही. दूसरे लोको पायलट को बुलाकर ट्रेन को रवाना किया गया.

आक्रोशित श्रद्धालुओं को समझाते पुलिसकर्मी.
आक्रोशित श्रद्धालुओं को समझाते पुलिसकर्मी. (Photo Credit ; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 31, 2025, 10:36 PM IST

मिर्जापुर : महाकुंभ के लिए रेलवे लगातार प्रयागराज से ट्रेनों का संचालन कर रहा है. प्रयागराज वाराणसी जा रही कुंभ स्पेशल ट्रेन को मिर्जापुर तक लाने के बाद लोको पायलट ने ट्रेन को खड़ी करके नीचे उतर गया. अधिकारियों और कंट्रोल को मैसेज कर लगातार ड्यूटी करने का हवाला देते हुए कह दिया कि अब नहीं चल पाएगी हमसे ट्रेन. इस बात की जानकारी मिलते ही प्रशासन में खलबली मच गई. मामला वाराणसी ए़डीजी जोन तक पहुंच गया. उन्होंने मिर्जापुर पुलिस को बताया. रेलवे से समन्वय बनाते हुए दूसरे ड्राइवर को भेजकर ट्रेन रवाना की गई. इस दौरान लगभग दो घंटे तक ट्रेन खड़ी रही.


बताया जा रहा है कि प्रयागराज रामबाग स्टेशन से शुक्रवार को तीर्थयात्रियों से भरी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन को लेकर लोको पायलट नत्थूलाल रवाना हुए थे. दोपहर करीब 1.15 बजे ट्रेन निगतपुर पहुंची तो स्टेशन मास्टर को मेमो देकर लोको पायलट ने ट्रेन खड़ी कर दी. एसएम ने इसकी जानकारी रेलवे कंट्रोल रूम को दी. बकौल नत्थूलाल उनकी ड्यूटी लगातार 16 घंटे से ज्यादा हो गई थी. इससे वह थक गए थे. जिससे ट्रेन को आगे ले जाने में असमर्थता की. कंट्रोल को लिखकर भेज दिया कि 16 घंटे से लगातार ड्यूटी कर रहा हूं. अब मैं थक चुका है. मुझसे अब ट्रेन नहीं चल पाएगी. इसलिए मैं ट्रेन को छोड़कर जा रहा हूं.

सीओ सदर अमर बहादुर ने बताया कि कछवां थाना के निगतपुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी नंबर 00537 महाकुंभ स्पेशल ट्रेन प्रयागराज से काशी वाराणसी के लिए आ रही थी. निगतपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन खड़ी करके लोको पायलट उतर गया था. इसकी जानकारी जब स्टेशन मास्टर ने दी तो कछवा पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान कुंभ मेला से लौट रहे आक्रोशित श्रद्धालुओं से वार्ता कर रेलवे विभाग से संपर्क किया गया. अधिकारियों से वार्ता के बाद दूसरे ड्राइवर को बुलाकर ट्रेने वाराणसी की तरफ रवाना कर दी गई.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ की भीड़ रोकने को रेलवे का एक्शन: स्पेशल ट्रेनें रोकीं, DDU जंक्शन पर यात्रियों को उतारा, स्नान कर चुके लोगों को लेने खाली ट्रेनें प्रयागराज भेजीं - INDIAN RAILWAYS

यह भी पढ़ें : सिकंदराबाद से महाकुंभ मेला के लिए चलेगी विशेष ट्रेन, जानिए कितना है किराया - SPECIAL TRAIN TO MAHA KUMBH MELA

ABOUT THE AUTHOR

...view details