उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

REEL GIRL प्रियांशी पांडेय पर एससी-एसटी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज - MIRZAPUR REEL CASE

ऑटो ड्राइवर की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज हुआ था पहला मुकदमा. अब दूसरी रील गर्ल ने केस दर्ज कराया है.

REEL GIRL प्रियांशी पाण्डेय पर एक और एफआईआर.
REEL GIRL प्रियांशी पाण्डेय पर एक और एफआईआर. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 24, 2025, 2:11 PM IST

मिर्जापुर : ऑटो ड्राइवर की पिटाई का वीडियो वायरल करने वाली प्रियांशी पांडेय के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हुआ है. इस बार एक लड़की ने प्रियांशी पर एससी-एसटी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है.

मिर्जापुर की रील बनाने वाली प्रियांशी पांडेय के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया गया है. इस बार रील बनाने वाली एक लड़की ने मुकदमा दर्ज कराया है. लड़की का आरोप है कि हम भी रील बनाते हैं, वह भी रील बनाती हैं, हमारे फॉलोअर ज्यादा हैं, उसके फॉलोअर कम हैं. इसे लेकर वह ईर्ष्या रखती है. इसी को लेकर हमारे घरवालों के अलावा जहां हमारी शादी होने वाली है, उस परिवार के लोगों को भी अमर्यादित शब्दों, जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर गाली देते हुए वीडियो अपलोड किया गया है. मना करने पर गालियां देते हुए जातिसूचक शब्दों वाला वीडियो अपलोड किया है. इससे हमारे परिवार की गरिमा गिर रही है.

बता दें, कुछ दिन पहले किराया विवाद में प्रियांशी पांडेय ने ऑटो ड्राइवर से मारपीट की थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस मामले में ऑटो ड्राइवर की तहरीर पर कटरा कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था. अब एक रील बनाने वाली लड़की ने देहात कोतवाली में प्रियांशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. देहात कोतवाली प्रभारी सदानंद सिंह ने बताया कि शिकायत करने वाली लड़की देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. लड़की तहरीर के आधार पर प्रियांशी पांडेय के खिलाफ एससी-एसटी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : उन्नाव में रील बनाते समय झील में पलटी नाव; 7 बच्चे डूबे, एक की मौत - BOAT SANK IN UNNAO LAKE

यह भी पढ़ें : पेशी पर रील बनवा रहा है यूपी-बिहार का कुख्यात फिरदौश, होता है फोटोशूट, फिर भी कोई एक्शन नहीं - LUCKNOW NEWS

ABOUT THE AUTHOR

...view details