मिर्जापुर : ऑटो ड्राइवर की पिटाई का वीडियो वायरल करने वाली प्रियांशी पांडेय के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हुआ है. इस बार एक लड़की ने प्रियांशी पर एससी-एसटी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है.
मिर्जापुर की रील बनाने वाली प्रियांशी पांडेय के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया गया है. इस बार रील बनाने वाली एक लड़की ने मुकदमा दर्ज कराया है. लड़की का आरोप है कि हम भी रील बनाते हैं, वह भी रील बनाती हैं, हमारे फॉलोअर ज्यादा हैं, उसके फॉलोअर कम हैं. इसे लेकर वह ईर्ष्या रखती है. इसी को लेकर हमारे घरवालों के अलावा जहां हमारी शादी होने वाली है, उस परिवार के लोगों को भी अमर्यादित शब्दों, जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर गाली देते हुए वीडियो अपलोड किया गया है. मना करने पर गालियां देते हुए जातिसूचक शब्दों वाला वीडियो अपलोड किया है. इससे हमारे परिवार की गरिमा गिर रही है.