करंट की चपेट में आकर कई युवक झुलस गए. (Video Credit; ETV Bharat) मिर्जापुर :कछवां इलाके के एक गांव में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान करंट की चपेट में आकर 10 लोग झुलस गए. उन्हें क्रिश्चियन हॉस्पिटल समेत अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया है. हादसा वाइपर से बिजली का तार उठाते समय हुआ. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.
कछवां नगर पंचायत के कछवा डीह गांव के शंकरपुर वार्ड में हनुमान मंदिर में श्री गणेश समिति की ओर से भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई थी. शुक्रवार की रात को कुछ युवक प्रतिमा को विसर्जित करने जा रहे थे. कछवां डीह गंगा किनारे रेत से अलग बने एक गड्ढे में गंगा नदी के जल में प्रतिमा विसर्जित की जानी थी. इस दौरान वाहन से प्रतिमा को ले जाते समय रास्ते में बिजली का तार लटक रहा था.
इस पर कुछ युवक वाइपर से बिजली के तार को उठाने लगे. इससे उन्हें करंट लग गया. घटना में करीब 10 युवक झुलस गए. इससे मौके पर अफरातफरी मच गई. कछुआ बाजार के रहने वाले श्रेयांश (18), कृष्ण रस्तोगी (18), आकाश गुप्ता (20), मुन्नू (18) समेत पांच युवकों को कछवां क्रिश्चियन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि अन्य को परिजनों ने निजी अस्पतालों में भर्ती कराया है.
सीओ सदर अमर बहादुर ने बताया कि बिजली के करंट के चपेट में आने से 10 युवक झुलसे है. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी की हालत खतरे से बाहर है. घटना की जांच की जा रही है. वहीं घटना के बाद से झुलसे युवकों के परिवार के लोग परेशान हैं.
यह भी पढ़ें :आगरा में जोरदार बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, ताजमहल के मुख्य मकबरे में टपका पानी, जांच के लिए पहुंची ASI की टीम