उन्नाव : उन्नाव में हुए भीषण सड़क हादसे में ऐसी घटना देखने को मिली जिसे देख व सुनकर लोग स्तब्ध हैं. लोग ईश्वर का शुक्रिया अदा करते नहीं थक रहे हैं. दरअसल इतने भीषण सड़क हादसे में बस में सफर कर रही मां की गोद से छिटक कर बच्चा सड़क पर गिर गया, लेकिन उसे खरोंच तक नहीं आई. बहरहाल दुर्घटना में घायल महिला का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जिला अस्पताल में भर्ती शबाना ने बताया कि वह बस द्वारा बिहार से दिल्ली जा रही थी. साथ में बहू, उसकी बेटी, बहू का बेटा 9 माह भी था. सफर के दौरान वह सो गई थी. बस अचानक टैंकर से टकरााई तो वह परिवार समेत बस के बाहर गिर पड़े. सड़क पर गिरने से सभी चोटिल हो गए, लेकिन नाती को खरोच तक नहीं आई. बच्चे को देखकर सभी लोग यही कह रहे थे कि "जाको राखे साइयां मार सके ना कोई" और ईश्वर को शुक्रिया अदा कर रहे थे.