आगरा:जिले के मलपुरा थानाक्षेत्र के एक गांव में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने और उसका अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया. नाबालिग का आरोप है कि पड़ोसी दबंग धमका कर उसे एक होटल में ले गया. वहां उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो शूट कर लिया.
पीड़िता नाबालिग ने बताया कि आरोपी उसे दोबारा से होटल में बुलाने के दबाव बना रहा था. जब लड़की ने इंकार किया, तो उसने रेप का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की बात कही. साथ ही पीड़िता के पिता और भाई की हत्या करने भी धमकी दी. मलपुरा थाना पुलिस ने बताया कि दोनों पक्ष में मारपीट हुई है. इसमें दोनों पक्षों के कई लोगों के गंभीर चोटें आई हैं. इस मामले में दोनों की शिकायत पर जांच की जा रही है.
वहीं, इस मामले को लेकर मलपुरा थानाध्यक्ष ईश्वर सिंह तोमर ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि गांव में दो पक्ष में विवाद हुआ था. इसके बाद पुलिस गांव में पहुंची. दोनों पक्षों को लोगों को थाने ले आई. एक पक्ष के कई लोगों के चोट लगी है, जिनका उपचार कराया जा रहा है. वहीं दूसरे पक्ष की किशोरी ने दुष्कर्म की शिकायत दी है. दोनों पक्ष की शिकायत पर जांच की जा रही है.