बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में बदले की भावना से तांत्रिक की हत्या करने वाला नाबालिग 48 घण्टे के अंदर पकड़ाया - BUXAR MURDER CASE

बक्सर में तांत्रिक की हत्या करने वाले नाबालिग आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उसे बाल सुधार गृह..भेजा.

Etv Bharat
बक्सर में तांत्रिक की हत्या (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 2, 2024, 10:56 PM IST

बक्सर : बिहार के बक्सर में 70 वर्षीय तांत्रिक की हत्या कर फरार होने वाले नाबालिग को 48 घंटे के अंदर बक्सर पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है. पुलिस ने नाबालिग को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद कोर्ट के आदेश पर बाल सुधार गृह कैमूर भेजा गया है. बता दें कि बदले की भावना से तांत्रिक की किशोर ने हत्या कर दी थी.

बक्सर में हत्या: दरअसल, 31 अक्टूबर को डुमराँव थाना क्षेत्र के नेनुआ गांव में 70 वर्षीय तांत्रिक की हत्या कर फरार होने वाले नाबालिग को हिरासत में लेकर कोर्ट के आदेश पर बाल सुधार गृह भेजा गया है. आरोपी नाबालिग ने चाकू से गोदकर हत्या करने की बात कबूली है.

बदले की भावना से की तांत्रिक की हत्या : पुलिस गिरफ्त में आये नाबालिक ने बताया को दो साल पहले उसकी माँ की मौत हो गई थी. नाबालिक को इस बात का संदेह था कि 70 वर्षीय तांत्रिक कमला साह ने ही जादू टोना करके उसकी माँ का जान ले लिया है. बदले की भावना से उक्त तांत्रिक जैसे ही शौच करने लिए सुबह-सुबह घर से बाहर निकला आरोपी किशोर ताबड़तोड़ चाकू से तब तक हमला करता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. आसपास के लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही वह फरार हो गया. 48 घण्टे के अंदर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर न्यायालय के आदेश पर बाल सुधार गृह भेज दिया है.

क्या कहते हैं एसडीपीओ: मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ अफाख अख्तर अंसारी ने बताया कि पुलिस किशोर की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी कड़ी में शुक्रवार की रात उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया. कोर्ट के आदेशानुसार उसे बाल सुधार गृह कैमूर भेज दिया गया है.

कार्रवाई से पीड़ित परिवार ने ली राहत की सांस : गौरतलब है कि दीपावली पर्व के दौरान 24 घण्टे के अंदर हुए तीन हत्या की घटना से पूरे जिले में हड़कम्प मच गया था. वरीय अधिकारियों का सख्त तेवर देख थानेदारों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ताबड़तोड़ छापेमारी कर हत्यारों को गिरफ्तार करने के साथ ही लगभग सभी मामले का खुलासा कर दिया है. जिससे पीड़ित परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details