बक्सर : बिहार के बक्सर में 70 वर्षीय तांत्रिक की हत्या कर फरार होने वाले नाबालिग को 48 घंटे के अंदर बक्सर पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है. पुलिस ने नाबालिग को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद कोर्ट के आदेश पर बाल सुधार गृह कैमूर भेजा गया है. बता दें कि बदले की भावना से तांत्रिक की किशोर ने हत्या कर दी थी.
बक्सर में हत्या: दरअसल, 31 अक्टूबर को डुमराँव थाना क्षेत्र के नेनुआ गांव में 70 वर्षीय तांत्रिक की हत्या कर फरार होने वाले नाबालिग को हिरासत में लेकर कोर्ट के आदेश पर बाल सुधार गृह भेजा गया है. आरोपी नाबालिग ने चाकू से गोदकर हत्या करने की बात कबूली है.
बदले की भावना से की तांत्रिक की हत्या : पुलिस गिरफ्त में आये नाबालिक ने बताया को दो साल पहले उसकी माँ की मौत हो गई थी. नाबालिक को इस बात का संदेह था कि 70 वर्षीय तांत्रिक कमला साह ने ही जादू टोना करके उसकी माँ का जान ले लिया है. बदले की भावना से उक्त तांत्रिक जैसे ही शौच करने लिए सुबह-सुबह घर से बाहर निकला आरोपी किशोर ताबड़तोड़ चाकू से तब तक हमला करता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. आसपास के लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही वह फरार हो गया. 48 घण्टे के अंदर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर न्यायालय के आदेश पर बाल सुधार गृह भेज दिया है.