राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले की राजाखेड़ा थाना पुलिस ने साढ़े सोलह वर्षीय नाबालिग बालिका के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में एक 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
मामले को लेकर राजाखेड़ा थानाधिकारी वीर सिंह ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं एसपी धौलपुर बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि करीब एक माह पहले राजाखेड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक करीब साढ़े सोलह वर्षीय नाबालिग बालिका ने थाने पर अपने अपहरण एवं दुष्कर्म की घटना को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था.
पढ़ें:जयपुर से युवक का अपहरण कर भरतपुर ले जा रहे थे बदमाश, दौसा पुलिस ने 5 को दबोचा
थानाधिकारी ने बताया कि मामले में वांछित आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी. लेकिन आरोपित पुलिस पकड़ से दूर था. ऐसे में शुक्रवार को सूचना मिली कि आरोपित मनीष पुत्र पप्पू अपनी किसी रिश्तेदारी में छिपा हुआ है. जिसके बाद टीम का गठन कर बताए गए स्थान पर दबिश दी. लेकिन आरोपित को पुलिस के आने की भनक लग गई और वह पुलिस से बचने के लिए बीहड़ में भाग गया. ऐसे में पुलिस टीम ने भी बीहड़ में सघन कांबिंग कर आरोपित की तलाश की. जहां से पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपित मनीष (22) पुत्र पप्पू को गिरफ्तार कर लिया है.