नूंह: नूंह में शनिवार को एक चार साल की बच्ची घर से गायब हो गई. इसके बाद उसके परिजन उसको तलाश करने लगे. घंटों खोजने के बाद पहाड़ पर बच्ची का खून से लथपथ शव मिला. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
पहाड़ पर खून से सना मिला शव:दरअसल, ये पूरी घटना नूंह जिले के पिनगवां थाना क्षेत्र की है. यहां एक बच्ची से रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई. बच्ची शनिवार दोपहर घर से गायब हो गई थी. इसके बाद उसके परिजन उसे खोजने लगा. परिजनों ने बच्ची को खूब ढूंढा. करीब 7 घंटे बाद 11 बजे पहाड़ पर बच्ची का शव मिला. शव खून से सना हुआ था. पहाड़ पर खून के निशान भी पाए गए. पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट को मौके पर बुलाकर जांच शुरू कर दी है.
बच्ची के परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. आरोपी की तलाश में कई टीमें जुटी हुई हैं. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. -सुभाष चंद, थाना प्रभारी, पिनगवां थाना