हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में नाबालिग लड़की से हुआ दुष्कर्म, किराये के कमरे में ले जाकर आरोपी ने किया रेप - MINOR GIRL RAPE IN SHIMLA

शिमला में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित लड़की स्कूल में नौवीं क्लास की छात्रा है.

शिमला में नाबालिग लड़की से रेप
शिमला में नाबालिग लड़की से रेप (कॉन्सेप्ट इमेज)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 6, 2024, 6:31 PM IST

Updated : Nov 6, 2024, 6:40 PM IST

शिमला: शहर में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित लड़की स्कूल में नौवीं क्लास की छात्रा है. पीड़ित लड़की के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि एक स्थानीय युवक उसकी लड़की को बहला फुसलाकर अपने किराये के कमरे में ले गया और उसने उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता की मां ने छोटा शिमला के पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है.

शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी बीती चार नवंबर को बिना बताए घर से चली गई और रात को भी वापस घर नहीं लौटी. इसके बाद परिवार के लोगों ने लड़की को हर जगह तलाश किया. पीड़ित परिवार के सदस्यों ने सगे संबंधियों व दोस्तों के घरों में लड़की की तलाश की लेकिन उन्हें लड़की का कोई सुराग नहीं लगा.

परिजनों ने पुलिस को बताया कि उन्हें दूसरे दिन लड़की शिमला के विकासनगर में मिली. लड़की ने बताया वह रात को कपिल नामक युवक के साथ उसके कमरे में थी और शख्स ने उसके साथ दुष्कर्म किया. एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया "पीड़ित लड़की की मां की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है."

ये भी पढ़ें:पंजाब से हिमाचल पहुंच रहा अवैध नशा, आबकारी विभाग ने पकड़ा इलीगल बीयर से भरा ट्रक

ये भी पढ़ें: 4 घंटे तक कार में बंद रही 3 साल की मासूम, तड़प-तड़पकर मौत, हिमाचल के लांस नायक पर FIR

Last Updated : Nov 6, 2024, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details