कुचामनसिटी.डीडवाना कुचामन जिले के लाडनूं थाना क्षेत्र की मेहतो ढाणी से नाबालिग बच्ची के लापता होने का मामला सामने आया है. वहीं, काफी तलाश करने के बाद भी जब नाबालिग का कहीं कुछ सुराग नहीं लगा तो बच्ची के पिता ने एक युवक पर नाबालिग बच्ची को अगवा करने का संदेह जताते हुए उसके खिलाफ थाने में प्रकरण दर्ज कराया.
थाना अधिकारी महीराम विश्नोई ने बताया कि रिपोर्ट में एक युवक पर अपहरण का संदेह जताया गया है. पुलिस नाबालिग लड़की और अपहरणकर्ता की तलाश कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार एक महिला एक माह पहले अपनी दो बेटियों के साथ पीहर आई हुई थी. रविवार देर रात उसकी सोलह साल की छोटी बेटी पीहर से लापता हो गई. परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. साथ ही बताया गया कि बच्ची के पास उसकी मां का मोबाइल फोन है.