मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनरेगा पार्क के समीप 29 जून को मोतीझील से एक नाबालिग लड़की का शव बरामद हुआ था. आज सोमवार को उस शव की पहचान हो गयी. परिजनों ने कपड़े से पहचान की. एक पखवाड़ा से लड़की घर से गायब थी. लड़की की मां ने स्थानीय थाना में बेटी के अपहरण होने की आशंका जताते हुए तीन नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया था. अब शव मिलने के बाद लड़की की मां सामूहिक बालात्कार के बाद हत्या करने की आशंका जता रही है.
"मुफस्सिल थाना क्षेत्र से एक शव बरामद हुआ है, जिसकी पहचान हो गई है. नगर थाना में मृतका के गुमशुदगी की रिपोर्ट उसकी मां ने लिखाई थी. इस मामले के अनुसंधान के क्रम में दो लोगों की पहचान की गई है. फॉरेंसिक और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही दुष्कर्म के बारे में पता चलेगा. घटना की जांच की जा रही है."- कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी, मोतिहारी
क्या है मामला:मिली जानकारी के अनुसार कोल्हुअरवा का रहने वाला एक दंपती ठेला पर फल और सब्जी बेचता है. 16 जून की रात लगभग साढ़े आठ बजे नगर थाना क्षेत्र से उनकी 14 वर्ष की नाबालिग लड़की घर से गायब हो गई. काफी खोजबीन के बाद भी जब लड़की का कहीं पता नहीं चला, तो लड़की की मां ने नगर थाना में आवेदन देकर तीन नामजद और दो अज्ञात पर बेटी के अपहरण करने का आरोप लगाया.