अलवर.जिले के रैनी थाना इलाके में 17 साल की एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां ने शनिवार शाम को आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. मामला 13 मई 2024 का बताया जा रहा है. महिला की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
आरोपियों ने पीने के पानी मांगा था : रविवार को राजगढ़ थाना अधिकारी रामजीलाल मीणा ने बताया कि शनिवार शाम को महिला ने शिकायत दी थी. उसने बताया कि वह 13 मई 2024 को पड़ोस में गीत गाने के लिए गई हुई थी. उसका पति रोहतक में मजदूरी करता है और उसका बेटा भी मजदूरी करने के लिए घर से बाहर था. रात 11 बजे बाइक पर सवार दो लड़के घर के बाहर आकर रुके और उन्होंने बेटी से पीने के लिए पानी मांगा. उस समय नाबालिग घर के बरामदे में बैठकर पढ़ाई कर रही थी. लड़की जैसे ही पानी लेकर उनके पास गई, उन्होंने जबरन उसे बाइक बिठाया और खेतों की ओर ले गए. इसके बाद वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने नाबालिग को घायल भी कर दिया.