दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वेस्ट दिल्ली में कुत्ते को खाना देने पर विवाद, पड़ोसियों ने डॉग लवर मां-बेटी को पीटा - Dog lovers beaten case - DOG LOVERS BEATEN CASE

Dog lovers beaten case: इन दिनों दिल्ली-NCR में कुत्तों के आतंक की कई ख़बरें सामने आईं, कई जगह लोगों ने कुत्ता रखने का विरोध भी किया है. वेस्ट दिल्ली में कुत्तों पर खाना खिलाने पर विवाद हो गया और खाना खिलाने वाली मां बेटी की लोगों ने जमकर धुनाई कर डाली, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

ख्याला में कुत्ते को खाना देने पर हुआ विवाद
ख्याला में कुत्ते को खाना देने पर हुआ विवाद (source: File photo ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 17, 2024, 7:49 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में कुत्ते को खाना देना एक परिवार के लिए भारी पड़ गया. मामला वेस्ट दिल्ली के ख्याला इलाके का है, दरअसल, यहां एक डॉग लवर मां और बेटी ने गली के कुत्ते को खाना दिया तो आसपास के लोगों ने इसका विरोध किया और मां बेटी पर हमला बोल दिया. इस घटना में महिला के साथ उसकी बेटी को भी लोगों ने बुरी तरह पीटा. नाबालिग बेटी को काफी चोट आईं है और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।.

कुत्ते को खाना खिलाने को लेकर पड़ोसियों में मारपीट
वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्रवीर से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मारपीट की शिकायत 15 और 16 मई की दरमियानी रात मिली. जिसमें कुत्तों को खाना खिलाने को लेकर पड़ोसियों के बीच झगड़े की घटना थाना ख्याला में दर्ज हुई. पीड़ितों ने अपनी शिकायत में मार पिटाई का जिक्र किया है. इस संबंध में कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला पहले ही दर्ज किया जा चुका है और जांच जारी है. कल मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता का बयान दर्ज होना है. आईओ द्वारा पीड़िता से घटना की रिकॉर्डिंग या उसके पास कोई अन्य सबूत उपलब्ध कराने के लिए संपर्क किया गया है, जो अभी तक प्राप्त नहीं हुए हैं. दूसरे पक्ष की ओर से मारपीट का भी आरोप है. जिसकी जांच की जा रही है.

घटना की असल वजह का पता लगाने के लिए पुलिस टीम न सिर्फ आसपास के और लोगों से पूछताछ कर रही है बल्कि घटना से संबंधित वीडियो रिकॉर्डिंग और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है जिनकी जांच करने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी.

ये भी पढे़ं- नोएडा:पिटबुल के हमले में 8 साल का मासूम घायल, पुलिस ने कुत्ते के मालिक को हिरासत में लिया

ये भी पढ़ें-हैदराबाद में पालतू कुत्ते को लेकर झगड़ा, युवक की बेरहमी से पिटाई, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details