राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाबालिग गैंगरेप पीड़िता ने किया आत्महत्या का प्रयास, जयपुर में इलाज के दौरान मौत - GANGRAPE WITH MINOR IN ALWAR

अलवर के रामगढ़ में एक नाबालिग गैंगरेप पीड़िता ने आत्महत्या का प्रयास किया. हालांकि इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

Gangrape victim died in Alwar
नाबालिग गैंगरेप पीड़िता की मौत (ETV Bharat Alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 13, 2024, 4:23 PM IST

अलवर: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. घटना के बाद आरोपियों ने पीड़िता की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. इसके बाद पीड़िता सदमे में आ गई और उसने आत्महत्या का प्रयास किया. परिजनों ने तुरंत पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गंभीर घायल होने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया गया. उपचार के दौरान पीड़िता की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की जांच शुरू कर दी है.

रामगढ़ थाना के एएसआई भोला राम ने बताया कि गत 8 नवंबर को पीड़िता अपनी भाभी के साथ घर के कार्य से खेत पर गई थी. इस दौरान गांव के दो युवकों ने पीड़िता को पकड़ कर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. वहीं आरोपियों ने घटना की अश्लील फोटो व वीडियो भी बनाए और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. घटना के बाद जब पीड़िता घर पहुंची, तब उसे वीडियो वायरल होने की सूचना मिली. इस दौरान पीड़िता सदमे में आ गई और उसने आत्महत्या का प्रयास किया. जब परिजन घर पहुंचे, तो उन्हें पीड़िता जमीन पर अचेत अवस्था में जमीन पर पड़ी मिली. इस पर परिजनों में पीड़िता को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां गंभीर घायल होने पर चिकित्सकों ने पीडिता को जयपुर रैफर कर दिया.

पढ़ें:बेटी पैदा होने पर ससुराल वालों ने मारपीट कर विवाहिता को घर से निकाला, इलाज के दौरान महिला ने तोड़ा दम - Married Woman Death Case

एएसआई भोलाराम ने बताया कि उपचार के दौरान पीड़िता की जयपुर में मौत हो गई. इसके बाद मृतका के शव को रामगढ़ लाया गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. मृतका के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर गांव के दो लोगों के खिलाफ पॉक्सो का मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details