छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

फ्लावर नहीं फायर है मैं बोलकर चला दी गोली, दो लोग पहुंच गए अस्पताल - SHOT AFTER UTTERING PUSHPA DIALOGUE

फिल्म पुष्पा का डायलॉग लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. रविवार को नाबालिग छात्र ने लायसेंसी रायफल से फायर कर दिया.

MINOR FIRED BULLET
फिल्म पुष्पा का डायलॉग बोलकर चलाई गोली (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 4 hours ago

बिलासपुर: सीपत थाना इलाके में दो परिवारों के बीच विवाद में गोली चल गई. विवाद के दौरान एक पक्ष की ओर से नाबालिग ने रायफल निकाल लिया और जमीन पर फायर कर दिया. फायरिंग के दौरान छर्रे लगने से दो लोग जख्मी हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोली चलाने वाले नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने लायसेंसी रायफल को भी जब्त कर लिया. गोली चलाने के दौरान नाबालिग ने फिल्म पुष्पा का डायलॉग बोला और फायर कर दिया.

नाबालिग ने चलाई गोली: पुलिस के मुताबिक घटना 13 दिसंबर की रात 9 बजे के बीच की है. पुलिस के मुताबिक नाबालिग के परिवार और चाचा के बीच पुराना विवाद चल रहा है. 13 दिसंबर को दोनों परिवारों के बीच एक बार फिर से विवाद हो गया. विवाद के दौरान छात्र ने घर से दादा की लायसेंसी रायफल निकाली और गोली चला दी. जमीन पर चलाई गोली के छर्रे वहां मौजूद लोगों को जा लगी. पुलिस ने मौके पर घेराबंदी की और नाबालिग को धरदबोचा. दोनों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

फिल्म पुष्पा का डायलॉग बोलकर चलाई गोली (ETV Bharat)

हमें सूचना मिली थी कि सीपत के मटियारी गांव में गोली चली है. टीम ने मौके पर जाकर जांच शुरु की. पूरा मामला पारिवारिक रंजिश से जुड़ा है. छात्र ने घर से लायसेंसी गन निकालकर फायर किया. गोली के छर्रे लगने से दो लोग जख्मी हो गए. दोनों सुरक्षित हैं और अस्पताल में इलाज चल रहा है. मीडिया के जरिए हमें ये जानकारी मिली की गोली चलाने वाले ने फिल्म पुष्पा का डायलॉग बोलकर फायरिंग की है. :अर्चना झा, एएसपी, ग्रामीण, बिलासपुर

पुलिस ने की अपील: पुलिस ने अपील करते हुए कहा कि फिल्में मनोरंजन का साधन है. इस तरह से गलत कदम उठाना कानून जुर्म है. सजा होने से आपकी जिंदगी खराब हो सकता है. पुलिस ने इस मामले में बीएनएस की धारा 110 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरु कर दी है.

नाइट ड्यूटी के दौरान पुष्पा 2 देखने पहुंचे ACP, पुलिस कमिश्नर ने लगाई फटकार
छत्तीसगढ़ के भिलाई में लुट गई फिल्म पुष्पा टू की कमाई, हरकत में पुलिस विभाग
आपके नक्सलवाद छोड़ने से मुझे हुई ज्यादा खुशी, सरेंडर नक्सलियों से बोले अमित शाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details