जोधपुर :शहर के व्यास पार्क इलाके में सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार कार कई वाहनों को टक्कर मारते हुए एक बिजली के खंभे से जा टकराई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से चालक को कार से बाहर निकाला गया. गनीमत रही कि समय पर कार के चारों एयरबैग खुल गए, वरना चालक की जान जा सकती थी. वहीं, हादसे के बाद चालक काफी घबराया नजर आया और लोगों की भीड़ को देख रोने लगा.
वहीं, बताया गया कि कार चालक नाबालिग है, जो नव चोकिया का रहने वाला है. वो सुबह पार्किंग से कार लेकर व्यास पार्क की तरफ आ रहा था, तभी कार एकदम से अनियंत्रित हो गई और रास्ते पर अन्य वाहनों को टक्कर मारते हुए बिजली के खंभे से जा टकराई. क्षेत्रवासी कमलेश व्यास ने बताया कि कार की गति काफी तेज थी. वहीं, हादसे के दौरान वहां से युवतियां गुजर रही थी, जो बाल-बाल बच गई. हादसे के दौरान इसकी सूचना नाबालिग चालक के परिजनों को दी गई. साथ ही खांडा फलसा पुलिस को भी घटना से अवगत कराया गया.