रुड़की:हरिद्वार के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में तेलीवाला गांव के पास आम के बाग में एक नाबालिग का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
रुड़की में आम के बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला किशोर का शव, जांच में जुटी पुलिस - MINOR DIED IN ROORKEE
रुड़की में एक किशोर का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 24, 2024, 1:11 PM IST
जानकारी के मुताबिक पिरान कलियर थाना क्षेत्र के तेलीवाला गांव के कुछ किसान अपने खेतों में काम करने के लिए जा रहे थे, जैसे ही वह गांव के पास ही स्थित एक आम के बाग के पास पहुंचे तो उन्हें एक एक किशोर का शव दिखाई दिया. इसके बाद शव मिलने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई, जिसके बाद शव की पहचान करने के लिए मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा होने लगे. इस बीच किसी ने मामले की जानकारी धनौरी चौकी पुलिस को दी. सूचना मिलते तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेजा और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई.
वहीं बताया गया है कि मृतक किशोर एक चरखी पर काम करता था और वह काम पर नहीं पहुंचा था, जिसके बाद मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने उसका शव पास के ही जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा देखा. धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज का कहना है कि मामले की सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.
पढ़ेंःगढ़वाल यूनिवर्सिटी की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे में मिली लाश