ETV Bharat / state

वाहन से टकराने से बाइक में लगी आग, हादसे में HNB के छात्र की मौके पर मौत - BIKE ACCIDENT IN SRINAGAR

बाइक की एक वाहन से जबरदस्त टक्कर से बाइक में आग लग गई. घटना में बाइक सवार की मौत हो गई.

Bike accident Srinagar
श्रीनगर में बाइक हादसे में छात्र की मौत (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 13, 2025, 12:33 PM IST

श्रीनगर: पौड़ी जिले के श्रीनगर में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना सामने आया है. डेम कॉलोनी के पास देर रात एक बाइक सवार युवक एक वाहन से टकरा गया. टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई, जिसमें युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक की पहचान गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के एमपीएड छात्र अंकित के रूप में हुई है. वहीं घटना के बाद छात्र के घर में मातम छाया हुआ है.

वाहन से टकराने से बाइक में लगी आग: पुलिस के अनुसार, अंकित रात के समय डेम कॉलोनी की ओर अपनी बाइक से जा रहा था. इसी दौरान उसकी बाइक एक अन्य वाहन से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक में आग लग गई. आग से बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई. अंकित को आग से झुलसने के साथ गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

घटना से गढ़वाल विवि के छात्रों में शोक की लहर: श्रीनगर कोतवाल मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम दृष्टि में यह एक सड़क दुर्घटना प्रतीत हो रही है, लेकिन पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है. घटना के बाद से गढ़वाल विवि और मृतक के घर में शोक की लहर है. अंकित मूलरूप से काशीपुर का रहने वाला था और गढ़वाल विवि में एमपीएड का छात्र था. इस हादसे ने विवि के छात्रों और शिक्षकों में शोक की लहर है.
पढ़ें-सड़क हादसे के घायलों का टार्च की रोशनी में डॉक्टरों ने किया इलाज, लोगों में खासा आक्रोश

श्रीनगर: पौड़ी जिले के श्रीनगर में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना सामने आया है. डेम कॉलोनी के पास देर रात एक बाइक सवार युवक एक वाहन से टकरा गया. टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई, जिसमें युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक की पहचान गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के एमपीएड छात्र अंकित के रूप में हुई है. वहीं घटना के बाद छात्र के घर में मातम छाया हुआ है.

वाहन से टकराने से बाइक में लगी आग: पुलिस के अनुसार, अंकित रात के समय डेम कॉलोनी की ओर अपनी बाइक से जा रहा था. इसी दौरान उसकी बाइक एक अन्य वाहन से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक में आग लग गई. आग से बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई. अंकित को आग से झुलसने के साथ गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

घटना से गढ़वाल विवि के छात्रों में शोक की लहर: श्रीनगर कोतवाल मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम दृष्टि में यह एक सड़क दुर्घटना प्रतीत हो रही है, लेकिन पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है. घटना के बाद से गढ़वाल विवि और मृतक के घर में शोक की लहर है. अंकित मूलरूप से काशीपुर का रहने वाला था और गढ़वाल विवि में एमपीएड का छात्र था. इस हादसे ने विवि के छात्रों और शिक्षकों में शोक की लहर है.
पढ़ें-सड़क हादसे के घायलों का टार्च की रोशनी में डॉक्टरों ने किया इलाज, लोगों में खासा आक्रोश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.