बक्सरः बिहार के बक्सर जिले के नैनीजोर ओपी क्षेत्र के एक गांव से मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है. 17 वर्षीय नाबालिग के द्वारा 6 वर्षीय मासूम के साथ अप्राकृतिक यौनाचार करने की कोशिश की जा रही थी, तभी ग्रामीणों ने उसे धर दबोचा. खम्भे से बांधकर उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि चॉकलेट का लालच देकर आरोपी ने मासूम के साथ दरिंदगी करने का प्रयास कर रहा था.
ग्रामीणों की सजगता से पकड़ायाः घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार आरोपी भोजपुर जिले के कारनामेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला. ऐसा कहा जा रहा है कि स्कूल जा रहे छोटे-छोटे बच्चों को बहला फुसलाकर कई बार इस तरह की घिनौनी हरकत कर चुका है. बच्चों ने जब अपने परिजनों से इसकी शिकायत की तो कोई उसका हुलिया नहीं बता पा रहा था. ग्रामीण लगातार नजर बनाए हुए थे. इसी बीच पढ़ने जा रहे एक 6 वर्षीय मासूम को लेकर जैसे ही वह झाड़ियों के पीछे पहुंचा, ग्रामीणों ने उसे धर दबोचा.