नई दिल्ली:दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में एक नाबालिग के द्वारा एक अन्य नाबालिग की हत्या का मामला सामने आया है, जिसने इलाके के निवासियों को भय और चिंता से भर दिया है. घटना मंगलवार की शाम को रामलीला ग्राउंड में हुई, जहां मृतक को चाकू से कम से कम एक दर्जन बार गोदकर गंभीर रूप से घायल किया गया.
घटना की रौंगटे खड़े कर देने वाली जानकारी
पुलिस को शाम करीब 7:30 बजे सूचना मिली कि रामलीला ग्राउंड में एक युवक खून में लथपथ पड़ा हुआ है. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो पाया कि 17 वर्षीय नाबालिग लड़के पर कई बार चाकू से वार किया गया था. मृतक, जो कि शालीमार बाग के सहिर पुर का निवासी था, आठवीं कक्षा का छात्र था लेकिन हाल ही में पीओपी का काम कर रहा था.
मृतक के परिवार ने बताया कि वह घर से बाहर निकलते समय यह कहकर गया था कि वह अपने काम पर जा रहा है. परिजनों को इसकी कोई जानकारी नहीं थी कि वह रामलीला ग्राउंड कैसे पहुंचा. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि मृतक को फोन पर बुलाकर ग्राउंड में लाया गया था, जहां उसकी बर्बरता से हत्या कर दी गई.