दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के शालीमार बाग में नाबालिग लड़के की बेरहमी से हत्या, खून से लथपथ मिला शव

दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में नाबालिग लड़के की हत्या, बताया जा रहा है कि हत्या के आरोपी ने स्थानीय अदालत में सरेंडर किया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 28, 2024, 8:24 AM IST

Updated : Nov 28, 2024, 11:25 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में एक नाबालिग के द्वारा एक अन्य नाबालिग की हत्या का मामला सामने आया है, जिसने इलाके के निवासियों को भय और चिंता से भर दिया है. घटना मंगलवार की शाम को रामलीला ग्राउंड में हुई, जहां मृतक को चाकू से कम से कम एक दर्जन बार गोदकर गंभीर रूप से घायल किया गया.

घटना की रौंगटे खड़े कर देने वाली जानकारी

पुलिस को शाम करीब 7:30 बजे सूचना मिली कि रामलीला ग्राउंड में एक युवक खून में लथपथ पड़ा हुआ है. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो पाया कि 17 वर्षीय नाबालिग लड़के पर कई बार चाकू से वार किया गया था. मृतक, जो कि शालीमार बाग के सहिर पुर का निवासी था, आठवीं कक्षा का छात्र था लेकिन हाल ही में पीओपी का काम कर रहा था.

मृतक के परिवार ने बताया कि वह घर से बाहर निकलते समय यह कहकर गया था कि वह अपने काम पर जा रहा है. परिजनों को इसकी कोई जानकारी नहीं थी कि वह रामलीला ग्राउंड कैसे पहुंचा. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि मृतक को फोन पर बुलाकर ग्राउंड में लाया गया था, जहां उसकी बर्बरता से हत्या कर दी गई.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में लूट का विरोध करने पर शख्स की चाकू से गोदकर हत्या, नाबालिग समेत 5 गिरफ्तार

पुलिस की कार्यवाही और वारदात की जांच

शालीमार बाग थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने मृतक के परिवार के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है, और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.

ताजा जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि हत्या के आरोपी ने स्थानीय अदालत में सरेंडर कर दिया है. अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस क्रूरता के पीछे कौन लोग शामिल थे और इसके पीछे का कारण क्या था.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के पंचशील पार्क इलाके में 64 वर्षीय बुजुर्ग की चाकू घोंपकर हत्या, पड़ोसी ने सुरक्षा पर कही ये बात

Last Updated : Nov 28, 2024, 11:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details